April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार को पितृशोक

मऊ(राष्ट्र की परम्परा) चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अल्देमऊ गांव निवासी पत्रकार ब्रजेश सिंह के पिता राधेश्याम सिंह की विगत शुक्रवार के दिन मौत हो गई।
स्व०राधेश्याम सिंह का भारतीय सेना में नायक के पद पर रहते हुए भारत-बांगला देश युद्ध में अहम योगदान रहा है।
इनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शवयात्रा में पूर्व मंत्री एवं विधानपरिषद सदस्य यशवंत सिंह, विधानपरिषद सदस्य विक्रान्त सिंह”रिशू”,पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण कुमार सिंह, प्रधान धीरू जायसवाल, राधेश्याम सिंह, बृजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आसिफ खान सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
स्व०राधेश्याम सिंह का अंतिम संस्कार काशी के हरिश्चंद्र घाट पर हुआ।