
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से 250 केवीए का जूनियर कन्या हाई स्कूल के समीप लगा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर तब तक जलता रहा, जब तक उसमें का तेल खत्म नहीं हो गया। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर से जोड़े गए मोटा केवल का तार भी जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक घरों का इलेक्ट्रॉनिक का समान जल गया।वहीं गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं।
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र