November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक उपयोग न करने के लिए किया जागरूक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जन जागरुकता को लेकर नगर क़े सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल के पास सुशीला महिला बाल युवा संस्थान सीतापुर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति उपस्थित जनसमूह को जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया, जिसके बाद कपड़े के थैले वितरित कर इसे उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया। नगरपालिका एसबीएम प्राभारी विद्या जायसवाल ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत अधिक होने की वजह से पर्यावरण पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है, प्लास्टिक की वजह से कई नई-नई बीमारी हो रही है। प्लास्टिक को जलाने के कारण जहरीला गैस उत्पन्न होती है,इस अवसर पर संस्थान के जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पवन शुक्ला, हेम कुमार, अनु त्रिपाठी, राम किशोर, मीरा मिश्रा, ललित पांडे, सहित अन्य उपस्थित रहे।