Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन महुअवा में चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण

डीएम ने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन महुअवा में चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण

5 जनवरी को 0.00से 05 किमी तक अधिग्रहण हेतु चिह्नित भूमि के मालिकों के नामों का प्रकाशन गाटा सहित किया जाएगा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने महराजगंज में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के लिए महुअवा में चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के लिए भूमि का चयन एनएच 730 के नजदीक केएमसी के सामने महुअवा में किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मार्ग से दूरी, प्रस्तावित रेलवे लाइन मार्ग आदि की जानकारी ली। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा रेलवे उक्त भूमि का चयन रेलवे के मानकों और जिलाधिकारी के पूर्व निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 0.00 से 12.00 किमी तक 20ए की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है, जिसमे अधिगृहीत की जाने वाली भूमि का चिन्हांकन और उनका गजट में प्रकाशन शामिल है। बताया कि 05 जनवरी को 0.00 से 05 किमी तक अधिग्रहण हेतु चिन्हित भूमि के मालिकों के नामों का प्रकाशन गाटा सहित कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने चिन्हित भूमि को अनुमोदन देते हुए आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और परियोजना के पूरा होने से जनपद में आर्थिक विकास और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मदन मोहन वर्मा, तहसीलदार सदर राजेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के.के. यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments