July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अयोध्या में भगवान राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकलेगी अक्षत कलश यात्रा

दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी,उप समितियों के पदाधिकारी,तहसील व थाना प्रमुख होंगे शामिल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। अयोध्या में भगवान राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत कलश यात्रा सोमवार एक जनवरी को महाराज सिंह इंटर कॉलेज से शुरू होगी जिसमें श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारी,जनपद की दुर्गा पूजा उपसमितियो के पदाधिकारी,तहसील प्रभारी व थाना प्रमुख शामिल होंगे,जिसके मद्देनजर एक आवश्यक बैठक मीरखेलपुरा स्थित कन्हैया सोनी के आवास पर आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्रा ने की,उल्लेखनीय हो कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मावलंबियों द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकालकर अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार एक जनवरी को शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी धार्मिक संगठनों के साथ जनपद की दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी,उपसमिति के पदाधिकारी,तहसील प्रमुख व थाना प्रमुख सम्मिलित होंगे।महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्रा ने बताया की सोमवार एक जनवरी को सुबह 11 बजे शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महासमिति के पदाधिकारी,दुर्गा पूजा उपसमितियों के पदाधिकारी,तहसील व थाना प्रमुख से उपस्थित रहने के लिए अपील की गई है,भगवान राम में सभी को आस्था है।500 वर्ष बाद भगवान राम टेन्ट से निकलकर भव्य मन्दिर में शोभायमान होंगे।महासमिति के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया की कलश यात्रा की तैयारियां अंतिम चरणों मे है।अधिक से अधिक धर्मावलंबियों से यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की गई है।बैठक में चन्द्रभान सिंह संचित,राम जी शुक्ला,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,शिवशरण सिंह,कन्हैया सोनी,विपिन यज्ञसैनी,आत्माराम यादव,पवन जायसवाल,लव कुमार द्विवेदी,ज्ञानेंद्र धर शर्मा ज्ञानी,सत्येंद्र शुक्ला,विनोद कुमार रस्तोगी,सुधाकर मिश्रा,सुरेश गुप्ता,निशंक त्रिपाठी, देवेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता युवराज,बैजनाथ रस्तोगी,राज कुमार सोनी मौजूद रहे।