July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का संशोेधित कार्यक्रम जारी: एडीएम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम संशोेधित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की पूर्व निर्धारित तिथि 26 दिसम्बर 2023 को बढ़ाकर अब दिनांक 12 जनवरी 2024 (शुक्रवार) तक कर दिया गया है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाश हेतु आयोग की अनुमति प्राप्त करे हेतु पूर्व निर्धारित दिनांक 01 जनवरी 2024 को बढ़ाकर दिनांक 17 जनवरी 2024 कर दिया गया है तथा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि 05 जनवरी 2024 को बढ़ाते हुए अब 22 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।