मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
पिछले सप्ताह 12 से 14 दिसंबर तक मुंबई के एम पूर्व विभाग के पादुवा स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।,इस आयोजन में करीब 70 स्कूलों ने भाग लिया। तीन दिन के इस समारोह में प्रथम दिन 12 दिसंबर को उत्तर विभाग के शिक्षक निरीक्षक डॉक्टर मुस्ताक शेख ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा द्वितीय दिन सभी सहशालेय उपक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत लिए गए प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में अंतिम दिन 14 दिसंबर 2012 को विज्ञान प्रदर्शन के विजेता स्कूल और बच्चों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंबई के मानखुर्द इलाके के मंडाला में स्थित इंद्रा इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज को सीनियर ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ हैं। तृतीय स्थान के मिलने पर विद्यालय में बच्चों में ,शिक्षकों में ,खुशी की लहर फैल गई, तथा इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण