पावानगर महावीर इंटर कालेज के राजमालती स्टेडिय में चल रहे 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में
अभय पाण्डेय
कुशीनगर/फाजिलनगर।(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राजमालती स्टेडिय में चल रहे 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की टीम ने मलिक स्पोर्टस हरियाणा को एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उत्तराखंड के खिलाड़ी गिरीश रतुरी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में हरियाणा के कप्तान दीपक खत्री ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में नौ विकेट खोकर 240 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें दीपक खत्री ने 48 गेंदों पर नौ छक्के व पांच चौका के मदद से 93 रन, रौशन माधव ने 34 गेंद का समाना करते हुए एक छक्का व सात चौका के मदद से 43 रन, मोहित खत्री ने 40 रन, मंजुल दुबे ने 21 रन का योगदान दिया। उत्तराखण्ड के तरफ से गेंदवाजी करते हुए गिरीश रतुरी ने पांच ओवर डालते हुए 28 रन देकर तीन विकेट, आदित्य सेठी छः ओवर डालकर 51 रन देते हुए तीन विकेट, जगमोहन ने दो तथा स्पर्श जोशी ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखण्ड की टीम ने अन्तिम ओवर के पांच गेंद शेष रहते नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें गिरीश रतुरी ने 24 गेंद का समाना करते हुए छः छक्के व एक चौका के मदद से 47 रन, भानुप्रताप सिंह ने 44 रन, विशाल कश्यप 38 रन, नीरज सिंह 32 रन, स्पर्श जोशी ने 25 रन का योगदान दिया। हरियाणा के तरफ से गेंदवाज़ी करते हुए अभिषेक ने दो विकेट व मोहित खत्री, मंजुल दुबे, प्रांजुल यादव तथा रोशन माधव ने एक एक विकेट लिए। 47 रन बनाकर कर तीन विकेट लेने वाले उत्तराखण्ड के खिलाडी गिरीश रतुरी को मैन ऑफ द पुरस्कार का पांच हजार रूपये नगद व ट्राफी डा. रामानुज पाण्डेय, भाजपा नेता जीतेंद्र प्रताप राव ने संयुक्त रूप से दिया। मैच शुभारंभ कुशीनगर नगर पालिकापरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल व सीएचसी अधीक्षक डा. यूएस नायक नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच का स्कोरिंग बीसीसीआई के स्कोरर एसपी सिंह ने की। कमेंट्री मुहम्मद आलम व गुडडू पाण्डेय ने किया।संचालन मजीबुल्लाह राही व राजन शुक्ल नें किया। इस दौरान आयोजन समिति के संरक्षक रिटायर आरटीओ अजय त्रिपाठी, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय,अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही,टीएन राय,शहीद मेजर अमिय के सुपुत्र लेफ्टीनेंट कुशाग्र त्रिपाठी,ई.कीर्तीबर्धन त्रिपाठी,एडवोकेट शुभम त्रिपाठी,सत्यम त्रिपाठी,डा.अक्षयबर पांडेय,डा.संजय मणि,दिवाकर मणि त्रिपाठी,सीओ जोश,स्मिता त्रिपाठी,कंचन त्रिपाठी,जेसी जोश,डा.के.पी.सिंह,धर्मेंद्र मणि,कृपा सिंह, विनीत कुमार बंटी,प्रफुल्ल राय,आजाद अंसारी, शिवशंकर तिवारी,सुनील सिंह,रंजीत सिंह, गुड्डू चौहान,सत्येंद्र सिंह,गोविंद यादव, चंदन दुबे,चंदन पासवान, उदयभान सिंह, भास्कर राय, पंकज ओझा, प्रदीप सिंह, अनिल गुप्ता, खुर्शीद आलम, पिंटू सिंह, गुड्डू, पिंटू राव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उद्यमिता की अलख जगाने 26 को देवरिया आ रही जागृति यात्रा
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास