July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवगीत

          डाक हिमालय की बर्फीली
          लेकर चलीं हवाएं,
          सुबह-शाम मैदानों की
          सांकल चढ़कर खटकाएं।

क्रूर-निर्दयी से मर्माहत
बार-बार पिस-पिस के,
अंधियारे की बांहों में
चांदनी कसमसा सिसके,
रातों पर नागिन बयार के
जहर कंहर बरपाएं,
दिन में भी धूप को मुड़ेरों-
तक चढ़ नाच नचाएं।

                 बर्बर हिम की सत्ता के ध्वज
               जड़ें जमाते जाते,
               ठुरन के खूनी पंजे
               घर-वन-बाग को रुलाते,
               कुहरे की चादर ओढ़े
               अंसुआई आंखों भोरें, 
               दावत अनुभूति को 
कंपकपी-
               की बांटतीं दिशाएं।

पीड़ा से अलाव के बदन
दोहरे होते जाते,
तो भी पछुआ के कांटों के
मुंह न मार कुछ पाते
सहमी गंगाजल की भक्ति
घाट घेरे सन्नाटे,
अण्डज-पिण्डज सब
सूर्य से जान की खैर मनाएं।

*शिवाकांत मिश्र ‘विद्रोही’