
रतनपुरा,मऊ।(राष्ट्र की परम्परा) बाइक एवं साइकिल सवार की टक्कर में साइकिल सवार का पैर टूटा। शनिवार को दिन में लगभग 12:30 पर अमरपुरा ग्राम पंचायत निवासी, भिखारी प्रसाद 55 वर्ष अपने घर से साइकिल लेकर रतनपुरा बाजार में खरीदारी करने के लिए आए थे, जैसे ही वह बीच बाजार में पहुंचे सामने से ट्रक आता देख बीच सड़क पर ही रुक गए, इसी बीच तेज गति से आए एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वह सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगे लोगों ने उन्हें उठाकर सड़क से किनारे बैठाया परंतु उनका एक पर टूट चुका था। दूरभाष के माध्यम से उनके परिजनों को सूचित किया गया और लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार तेज गति से फरार हो गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस