Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरायुवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मिलेगा पुरस्कार

युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मिलेगा पुरस्कार

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी जयपाल सिंह सागर ने युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी एंव संस्थागत श्रेणी में विवेकानन्द यूथ एवार्ड 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक किये गये कार्यों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एव वाचानालय की स्थापना एंव संचालन जैविक खेती, सौर उर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ, अनुसंधान कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बडावा देना, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल, शैक्षिक उत्कृष्टता एंव स्मार्ट लर्निंग इत्यादि राष्ट्रीय अथवा सामाजिक महत्व के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ट पहचान देने हेतु प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 15 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिये, जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामाकंन के समय के अनुसार होगा।
जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने यह भी बताया है कि विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु (व्यक्तिगत एंव संस्थागत श्रेणी) में इच्छुक युवा एंव युवक एंव महिला मंगल दल किसी भी कार्य दिवस में आवेदन का प्रारूप निःशुल्क प्राप्त कर अपने प्रस्ताव जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, संजय प्लेस में 05 अक्टूबर 2022 तक दो प्रतियों में उपलब्ध करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये श्री सुर्दशन सिंह सोलकीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के मोबाईल नं० 9058737813 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments