
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के बदरका के कर्बला मैदान मे समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के साथी समाजसेवी कवि अरशद हिन्दुस्तानी व विनोद मानव के नेतृत्व में
बच्चों को कापी क़लम वितरण किया गया और कहा कि गरीबी दूर करने का एक उपाय शिक्षा ,जीवन मे सफ़लता की कुंजी शिक्षा है, देश तभी शक्तिशाली बनेगा जब देश के हर गरीब बच्चों को एक समान शिक्षा मिलेगी। हमरे देश मे दो तरह की शिक्षा है, सभी पार्टी दल के पूर्व व वर्तमान सांसद, विधायक के बच्चे प्राइवेट स्कूल बड़े स्कूल या की विदेश मे पढ़ते है और जो गरीब के बच्चे है वो खिचड़ी वाले स्कूल मे पढ़ते है, एक देश मे दो तरह की शिक्षा व्यवस्था आखिर क्यों? हमारे देश मे शिक्षा एक समान होनी चाहिए। इसलिए बच्चों के परिजनों से कहा की आप अपने पूर्व व वर्तमान सांसद व विधायक से कहे की वो जैसे अपने बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था करते है, वैसे ही हमारे बच्चों की पढ़ने की व्यवस्था करे नहीं तो सारी सरकारी सुविधाए छोड़े। बच्चे कापी क़लम पाकर खुशी से उछल पड़े। इस अवसर पर उपस्थित रहे l समाजसेवी मेराज भाई, विशाल सिंह,
मुशर्रफ अली, अरशद खान सभी स्थानीय लोग उपस्थित रहे l
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम