December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा में तैनात आशा कर्मी की डेंगू से मौत

अस्पताल में पसरा सन्नाटा परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के बरदह थाना क्षेत्र के चौकी गांव की निवासिनी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा की वर्तमान आशा कर्मी सुनीता की डेंगू से मौत हो गई। मृतक आशा कर्मी के दो बच्चे (1 लड़का और 1 लड़की) हैं। मृतका के पति बाहर रहते हैं और मृतिका के सास ससुर की मौत पहले ही हो गई हैं। जब आशाकर्मी सुनीता की मौत की खबर परिजनों को मिली तो घर / परिवार में कोहराम मच गया।
आशा कर्मी सुनीता के मृतक होने की सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा में सन्नाटा छा गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतिका सुनीता बहुत ही सरल और मृदुभाषी स्वभाव की थी,परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आशा कर्मी सुनीता विगत कुछ दिनों से डेंगू रोग से पीड़ित थी।