November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए होमगार्ड के जवानों ने किया पौधरोपण

मनकापुर,गोंडा। (राष्ट्र की परम्परा) केंद्र व राज्य सरकार ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत गुनौरा स्थित अमृत सरोवर पर होमगार्ड कंपनी मनकापुर ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता मनकापुर होमगार्ड कंपनी के बी ओ व्यास मुनि वर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि तहसीलदार पैगाम हैदर व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य जनार्दन प्रसाद वर्मा रहे। तहसीलदार पैगाम हैदर ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वृक्षों की हो रही लगातार कटान से पेड़ों की संख्या काफी कम हो गई है इसकी पूर्ति के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे
लगाकर धरती को सजाना होगा जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षा देने वाले होमगार्ड विभाग द्वारा जो पहल किया गया है। उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।जिला पंचायत सदस्य जनार्दन प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौध जरूरी है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रमोद आर्य चंचल, सतीश चंद्र पांडेय,ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा,कुणाल सिंह,बंश राज,अनमोल चौबे,ददन तिवारी, राज बहादुर वर्मा,अनिल वर्मा,कृष्ण मोहन चौबे आदि लोग मौजूद रहे।