Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की बैठक सम्पन्न

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की बैठक सम्पन्न

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैठक की। बैठक का उद्देश्य महिलाओं को आजीविका से आत्मनिर्भर बनाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद से ऐसी एक हजार महिलाएं चिन्हित की गई है। जिन्हें आजीविका से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभागार में उपस्थित महिलाओं से इस संबंध में चर्चा की और उनसे पूछा कि वह किस कार्य को करने में सक्षम है। महिलाओं ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह सिलाई कढ़ाई, सब्जी की दुकान लगाना, परचून की दुकान लगाना, ब्यूटी पार्लर चलाना आदि कार्य करने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने महिलाओं को पठन-पाठन तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने को कहा क्योंकि इससे न केवल उनका आत्मविश्वास पड़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी लब्ध होंगे ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला विकास अधिकारी ,जिला प्रोवेशन अधिकारी के अतिरिक्त महिलाएं भी उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments