
हाथ में मोबाइल फ़ोन और हम सब
के जीवन एक जैसे ही तो होते हैं,
मोबाइल में जैसे सिम और हमारी
मुस्कुराहट भी एक जैसे ही होते हैं।
जैसे ही मोबाइल में सिम डाला जाता
है स्क्रीन पर शीघ्र चमक आ जाती है
वैसे ही जीवन में आयीं ख़ुशियाँ
हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट लाती हैं।
स्क्रीन की चमक और चेहरे की हँसी
क़र्मशीलता और सच्चाई से आती है,
मोबाइल की सक्रियता व डाटा या
वाई-फ़ाइ होने से ही मिल पाती है।
कर्तव्य परायणता से कभी किसी के
समक्ष नतमस्तक नहीं होना पड़ता है,
कर्तव्यच्युत रहने से हर क्षण, हर पल
शीश झुका कर ही रहना पड़ता है।
बीती बातों की सोच और भविष्य की
चिंता दृढ़निश्चयता को डिगा देती है,
वर्तमान की क़र्मशीलता पथ कंटक
को जीवन सहज सुगम्य बना देती है।
जीवन में कुछ कर पाना है तो कृत
संकल्प बने रहना और इरादा दृढ़ हो
आदित्य साहस की प्रचुर भावना हो
तभी देखे हुये सभी सपने भी पूरे हों।
कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट