परिवार की सुख समृद्धि के लिए माँगी मन्नते

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगरपालिका गौरा बरहज स्थित माँ सरयू के पावन तट पर हजारों छठव्रती महिलाये एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल पति श्यामसुंदर जायसवाल द्वारा सोमवार की सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रत समाप्त किया गया।
बताते चले कि छठ महापर्व के पावन अवसर पर सोमवार की भोर से सरयू नदी के पावन तट पर लाखों महिला श्रद्धालुओं द्वारा छठ मैया के वेदी कलश, दीप व फल फूल रखकर छठ मैया की पूजा अर्चना की गई, कुछ घण्टो के बाद छठव्रती महिलाओं ने कलश दीप व फल फूल से सुसज्जित सुपेली अपने हाथों में लेकर नदी के किनारे खड़ा होकर भगवान सूर्य की उपासना करने लगी, उपासना कुछ देर तक चलता रहा, ततपश्चात भगवान सूर्य ने दर्शन दिया,इस पावन अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा छठव्रती महिलाओं को अर्घ्य दिलाया गया, अर्घ्य देने पश्चात महिलाओं ने व्रत को तोड़ा और भगवान भाष्कर से अपने पति, बच्चो व परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर घर को प्रस्थान किया गया।छठ महापर्व को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अधिशासी अधिकारी चन्द्रकृष्ण पाण्डेय के द्वारा छठ घाटो पर बिजली , साफ सफाई ,जलपान सहित आदि बुनियादी सुविधाओं की भरपूर व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी महिला श्रद्धालुओं व घाटों पर आए उनके परिवारी जन को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके। जबकि भारी भीड़ में सुरक्षा के दृष्टिगत तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी अवधेश निगम व क्षेत्राधिकारी बरहज द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। छठ महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में नगरपालिका प्रशासन, तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर के कालीचरण घाट पर महिलाओं ने अपने परिवार की खुशहाली और सलामती के लिए सूर्य देव को अर्घ देकर व्रत तोड़ा। इस अवसर पर घाट को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। हर वर्ष की बात थी इस वर्ष भी दूर दराज से आए हुए लोगों ने सूर्य देव की पूजा अर्चना की। व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए खास व्यवस्था किया गया था। संजीत साहनी समाजसेवी और उनके सहयोगियों ने भागलपुर में मार्केट में कालीन बिछाया ताकि इस व्रत में माताएं बहने नंगे पांव घाट तक जाती हैं उनका कोई कष्ट ना हो। पूरे मार्केट की सफाई की ,अनेकों समाजसेवी छठ पर्व पर अपनी-अपनी सेवाओं में लग रहे, कोई व्रतियों को चाय पिला रहा था। कोई पानी पिला रहा था। कोई मिष्ठान दे रहा था। मौके पर मईल पुलिस एस एच ओ गोरखनाथ सरोज तहसीलदार रविंद्र मौर्य मय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से तैनात दिखे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बृजभूषण यादव, पूर्व प्रधान अनिल जायसवाल ,गुलाबचंद यादव, शिव शंकर जायसवाल शत्रुघ्न मौर्य,अजय सिंह, शंभू जयसवाल, ओमप्रकाश पांडे, अजय जायसवाल विपिन जायसवाल इंद्रदेव साहनी हरिशंकर सोनू साहनी मोनू साहनी संजीव साहनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
सलेमपुर के नादावर घाट पर हजारों की संख्या में माताओं ने उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त किया, ग्रामीण क्षेत्रों में भी तालाबों पर बने छठ घाटों पर भी लोगो ने श्रद्धा के साथ सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर कर व्रत समाप्त किया ।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई