Wednesday, October 29, 2025
Homeआजमगढ़फरार अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

फरार अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में गैर इरादतन हत्या के मामले मे फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर मेहनगर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा करके गाँव मे डुग डुगी बाजवाया जिससे क्षेत्र मे हड़कम्प मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते 14 जून को विपक्षियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल चंद्रशेखर सरोज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र ओमकार की तहरीर पर मेहनगर पुलिस ने स्थानीय थाने में बाबूलाल सरोज पुत्र सुभाष,अभय पुत्र चंद्र भूषण सरोज,आकाश पुत्र रामअवतार सरोज, समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैरईरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया इस मामले में आरोपितो मे से पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन एक आरोपी बाबूलाल सरोज अभी भी फरार चल रहा है। न्यायालय ने इसे संज्ञान में लेते हुए बाबूलाल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया। पुलिस ने बुधवार को फरार आरोपी बाबूलाल के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments