Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedउगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओ ने तोड़ा छठ का व्रत।

उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओ ने तोड़ा छठ का व्रत।

कन्हैया यादव
बघौचघाट। (राष्ट्र की परम्परा) उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार को चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हुआ।व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और संतान की खुशहाली और उनकी लंबी उम्र की कामना किया।आधी रात से ही व्रती महिलाओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंचने लगे।व्रती महिलाओं ने छठ मैया की वेदी पर पूजा -अर्चना के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कपूर,अगरबत्ती जलाकर मन्नत मांगी।छठ माता की पूजा करने के उपरांत नदी घाट और पोखरे के पानी में खड़े होकर व्रती महिलाएं भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार करती रहीं।सुबह सूर्योदय होने पर व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।इसके साथ ही निर्जला महाव्रत संपन्न हुआ।तत्पश्चात इसी क्रम मे छठ घाटों पर ग्राम प्रधान मेंदीपट्टी गिरजा लाल श्रीवास्तव,बघौचघाट कस्बा में समाजसेवी महिवाल जायसवाल,मलसी चौराहा के समीप छठघाट पर बिमलेश मधेशिया,कोटवा मिश्र में व्यास कुमार आदि के द्वारा स्टाल लगाकर सभी व्रती महिलाओं समेत उनके परिजनों को चाय,चना,जलेबी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों द्वारा छठ घाटों को भव्य ढंग से सजाया गया था।
गूंजते रहे छठ गीत।
केलवा के पात पर उगे ले सुरुज देव…, बांस की बहंगिया बहंगी लचकत जाए… आदि छठ गीत तड़के गूंजने लगे। पकहांघाट,बघौचघाट,मेंदीपट्टी छठघाट,मलसी,पचरुखिया, कोईरिपट्टी,विशुनपुरा बाजार आदि घाटों पर तड़के तीन बजे ही श्रद्धालुओं की आवाजाही से सड़कें गुलजार हो गईं।पूरी रात छठ घाट रोशनी से नहाए नजर आए।इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संभालने के लिए थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments