सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श व्यवस्था पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगर के पुरुषों /महिलाओं ने आदर्श व्यवस्था पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप सिंह की नेतृत्व में धरना दिया. जिसमे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सलेमपुर नगर पंचायत की जनता को सही से नहीं मिल पा रहा है सलेमपुर नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डो के लोगो की शिकायत है की सभी वार्डों में राशन वितरण में घटतौली, राशन कार्डों से नाम काटने का प्रकरण जारी है . प्रधान मंत्री आवास योजनाओं का लाभ देने में काफी लापरवाही बरती गयी है. सभी वार्डों में कतिपय पात्र व्यक्तियों को सबसे पहले आवास से वंचित किया गया है. इन व्यक्तियों को सबसे पहले आवास आवंटित किया जाना चाहिए था. किन्तु जानबूझकर पात्रों को वंचित किया गया है. धरने के बाद कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों ने नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में की गयी लापरवाही की जाँच करने, गाँधी चौक से हॉस्पिटल तक की ध्वस्त सड़क एवं ओवर ब्रिज के दोनों तरफ के एप्रोच मार्ग को ठीक करने, एच डी एफ सी बैंक के पश्चिम टूटी सड़क तथा जलजमाव को प्राथमिकता से निकाय चुनाव के पूर्व ठीक कराने की मांग विषयक एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा. समस्याओं का समाधान न होने की दशा में आदर्श व्यवस्था पार्टी धरना प्रदर्शन. अनशन एवं चक्का जाम करने को बाध्य होगी. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. पार्टी ने राशन कार्ड एवं आवास से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक ज्ञापन अलग से सौंपा. इस अवसर पर राम प्रताप सिंह, सूबेदार बी के शुक्ला, रामनाथ प्रसाद, अभय शंकर बरनवाल, राजेश पांडेय, संजय मद्देशिया, दिनेश प्रजापति, मु. इजहार, मुन्ना गुप्ता, आर एस पांडेय, रामप्रताप सिंह, धर्मावती देवी, सत्य देव, विकास, संतोष कुमार, आर यादव, संजय, भोला प्रसाद, बड़े चौहान, भरत रौनियार सहित बड़ी संख्या में माताएं -बहनें एवं पार्टी के कार्य कर्ता उपस्थित रहे ।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष