बलिया (राष्ट्र की परम्परा) नगरा ब्लाक के मनरेगा में सोशल आडिट की जांच मे पकड़ी जा रही गड़बड़ी पर शासन के सख्त निर्देश पर अब रिकवरी की सूची तैयार हो रही है।तेरह अगस्त को भीटकूना ग्राम पंचायत में हुये मनरेगा कार्य की जांच में किए गये एक लाख सताताईस हजार आठ सौ बारह रूपये की रिकवरी मनरेगा बीएमसी द्वारा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजते ही खलबली मची हूई है। रिकवरी की संस्तूति भेजने वाली टीम पर ग्राम प्रधान ने पैसा मांगने का आरोप लगा दिया है। मनरेगा की सोशल आडिट ने नगरा ब्लाक के भीटकूना के डूमाडांड़ में अगस्त महीने मे पोखरी खोदाई करने की जांच ग्रामीणो की शिकायत पर की थी कि पोखरी की खुदाई जेसीबी से कराकर चहेते मनरेगा मजदूरो के नाम पर धनराशि आहरित की जा रही है।जांच टीम ने जांच किया तो मनरेगा द्वारा हो रहे कार्य मे परते खुलने लगी।मनरेगा मजदूर रामबचन पेशे से प्राईवेट शिक्षक है,मधु दिव्यांग है तो राधिका चूड़ी बेचने का कार्य करती है वहीं जनार्दन कार्य न करके दुसरे कार्य करते हैं।कुल पंद्रह जाब कार्ड धारको के मस्टरोल की जांच हूई तब अधिकारियो की आंखे खुल गयी एक ही कलम से मिलते जुलते हस्ताक्षर किए मिले हैं।सोशल आडिट टीम के बीआरपी भोला चौरसिया ने पोखरी के नाम पर वर्ष 2021-22 मे आहरित धनराशि 96288 व गलत मनरेगा मजदूरो के नाम पर पुनः उसी पोखरी पर वर्ष 2022-23 मे धनराशि 31524 आहरित किए जाने की रिकवरी की संस्तुति जनपद मुख्यालय भेज दी है।रिकवरी होने की सूचना पर अन्य ग्रामसभाओ मे भी खलबली मची हूई है।मनरेगा धनराशि गलत तरीके से आहरित करना गले की फांस बन गया है। बीआरसी भोला चौरसिया ने कहा कि पांच पोखरी की खुदाई भीटकूना गांव मे हूई है।पहली जांच मे ही लाखो की गड़बड़ी मिली है।जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा पैसा मांगने का आरोप लगाया जा रहा है निराधार है इस संबंध मे प्रधान प्रियंका ने कहा कि सोशल आडिट टीम जांच कर पैसे की मांग की नही देने पर रिकवरी को भेज दिया है। खण्ड विकास अधिकारी नगरा विनय कुमार वर्मा ने कहा कि भीटकूना मे सोशल आडिट टीम ने गड़बड़ी पकड़ी है।जिसमे रिकवरी होना है।जनपद स्तर से पत्र आते ही रिकवरी करायी जाएगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती