राजापाकड़ कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) ।विकास खण्ड तमकुही अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय के कुरमौटा में स्थित मोतीचन्द इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत बीए/बीएड अंतिम वर्ष के 110 छात्र-छात्राओं में विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा व जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने संयुक्तरूप से स्मार्टफोन का वितरण किया।
बुद्धवार को विद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सोच अब साकार होने लगा है। कोरोना काल में जब देश की सभी शिक्षण संस्थायें और कोचिंग संस्थायें बन्द थी ऐसे विषम परिस्थिति में छात्रों को किस प्रकार शिक्षा प्रदान किया जाये इस बात पर सरकार में व्यापक स्तर पर मंथन शुरू हुआ जिसके विकल्प के रूप में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में डिजिटल शिक्षा को शामिल किया। डिजिटल शिक्षा अपनाने के बाद छात्रों को अब समझ में आ गया है कि यह कितना उपयोगी है।डिजिटल अपनाकर छात्र जिस भी ज्ञान की प्राप्ति करना चाहते हैं उसका पीडीएफ डाउनलोड कर उसके बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना युवाओं के लिए शिक्षा ग्रहण करने को बहुत ही सरल व कारगर माध्यम है ।सरकार की यह योजना पूरी तरह से सफलीभूत हो रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक दीनानाथ यादव ने किया।जबकि डायरेक्टर संजय यादव ने सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत तथा आगमन पर आभार व्यक्त किया।।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में कुल 110 छात्रों में स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस दौरान भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष विद्याधर ओझा,प्रमोद कुमार पाण्डेय,देवता मिश्र,पवन सिंह,दीपक कुमार गोंड़,असलम अन्सारी,प्रदीप कुशवाहा,रामआधार यादव,इन्दू देवी, प्रीति दूबे,राणा प्रताप सिंह,गिरीश पाण्डेय,राजकीय विद्यालय हरका के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मल्ल व नूर सलामआदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव