July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की धान खरीद की समीक्षा बैठक

धान खरीद केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश— डीएम

जनपद में 18196 किसानों का पंजीकरण जिनमे 342 किसानों से 8400 कुंतल धान की खरीद की गई

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा धान खरीद की समीक्षा बैठक संबंधित विभागों और एजेंसियों के प्रबंधकों के साथ की गई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि धान खरीद में शून्य खरीद वाला कोई केंद्र न हो। उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीकरण को बढ़ाएं और जिन किसानों से खरीद हो गई है, फोन के माध्यम से उनसे फीडबैक की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पंजीकृत किसानों के सत्यापन को तेज करने का निर्देश दिया और इसके लिए एक अतरिक्त एसडीएम को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर सीसीटीवी लगवाने और पर्याप्त संख्या में ई–पॉप मशीनों को की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने के विषय में जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने बिक्री के लिए आने वाले सभी किसानों से बात कर उन्हे पराली जलाने से होने वाले नुकसान और इस संदर्भ उच्चतम न्यायालय के आदेश सहित कड़े प्रावधानों के विषय में अवगत कराने का निर्देश दिया।
जनपद में अबतक 18196 किसानों का पंजीकरण हो चुका है। जिनमे 342 किसानों से 8400 कुंतल खरीद की जा चुकी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला मेंविपणन अधिकारी विवेक सिंह, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।