मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग में संसाधनों की कमी और अधिकारियों की लापरवाही से स्थानिको की जान पर भारी पड़ रही है। कुर्ला (प.) प्रभाग -162 90 फिट रोड के क्षेत्र स्थित मोनार्च मनोर कॉ आपरेटिव्ह सोसायटी ईमारत की छत जर्जर होने के दौरान, भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत ये रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय में कोई बच्चा मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह एक अवैध ईमारत है जिसे अभी ओसी प्राप्त नही हैऔर पांच मंजिला बनाया गया है। उक्त एल विभाग के आला अधिकारी संसाधनों की कमी का रोना रो रहे हैं।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार यह अवैध ईमारत कई सालों से जर्जर अवस्था में है। मंगलवार की सुबह 07/11/2023 को अचानक इमारत का स्लैंब भरभरा कर गिर पडा। इमारत के स्लैब गिरने से कई नौनिहालों बच्चो की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। 90 फिट रोड क्षेत्र स्थित यह जर्जर ईमारत में मौत के साये मे रहिवासी रहने को मजबूर हैं। ईमारत की स्लैंब ढहने के बाद ईमारत के रहिवासी व आसपास के लोग और बच्चे सहमे हुए हैं। रहिवासीयो का कहना है की ईमारत की हालत कई बार एल विभाग मनपा अधिकारियों को बताया जा चुका है, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली गई। एल विभाग मनपा प्रशासन को ईमारत की हालत दुरुस्त करनी चाहिए। अधिकारियों की लापरवाही बच्चों की जान ले सकती है।
बड़ा हादसा टलने के बाद भी मनपा के आला अधिकारी हमेशा की तरह संसाधनों की कमी का रोना रो रहे हैं।
मनपा एल विभाग में संसाधनों की कमी किसी से छुपी नहीं है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही जब बच्चों की जान पर भारी पड़ जाए तो मनपा प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवालिया निशान लगना लाजमी है।
More Stories
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन