November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मांगों को लेकर रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के बैनर तले ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सौंपा।
ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के मण्डल अध्यक्ष ब्रह्मनन्द ने कहा कि विगत 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृदावन लखनउ में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं पर शासन द्वारा आज तकअमली जामा नहीं पहनाया गया । उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजगार सेवकों को 7788 रूपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है लेकिन 2212 रूपये विगत 22 माह बाद भी ईपीएफ के यूएएन के खाते में जमा नहीं किया गया। जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने मांगों को गिनाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गयी घोषणाओं पर शासनादेश निर्गत किये जाय। हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश की तरह मानदेय बढ़ोत्तरी की जाय, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिये आरक्षित किया जाय, ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाय एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाय, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय, ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजा जाय, ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुये राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय, पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाय। जब तक ग्राम रोजगार सेवकों का नियमितीकरण न हो जाय तब तक ग्राम रोजगार सेवकों को विभागीय कर्मी घोषित कर मानदेय पृथम बजट से दिया जाय।
इस अवसर पर मण्डल सदस्य इन्द्र मणि विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, अयोध्या वर्मा, अम्बिका प्रसाद, चिन्नू प्रसाद, गंगोत्री, ओमप्रकाश सिंह, राम केश्वर रैना, सर्वेश कुमार मद्धेशिया, रीता गुप्ता, अरविन्द कुमार, राम आशीष पटेल, रमेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष घुघली बंधु मद्धेशिया, राहुल गुप्ता, संगीता पांडेय , मीनू पांडेय ,वीरेंद्र गुप्ता, अंजना गुप्ता, अमजद खान, बजरंगी लाल, रईस अहमद, परविंदर मिश्रा, मोहन लाल गुप्ता, संजय चौधरी, मनोज प्रजापति, रामजतन यादव, नेहा राय, शिल्पी राय, अनामिका उपाध्याय, अंबालिका सिंह, रत्नावली पांडेय,संगीता गुप्ता, धर्मेन्द्र, राजेश वर्मा, सीमा पाण्डेय, धनराज, राजेन्द्र प्रसाद, कमलेश कुमार, अख्तर अली, सुरेश निषाद,नाथू प्रसाद सहित तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।