
डीएम ने डीसी मनरेगा को किया तलब, कार्य स्थल पर जाने का दिया निर्देश
रोहिणी नदी के चानकी घाट पर ॳत्येष्टि स्थल के निर्माण की मांग
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत- केवला पुर खुर्द के पास रोहिणी नदी के चानकी घाट स्थित स्थान पर क्षेत्र के लगभग पांच दर्जन गांव के लोगों द्वारा चानकी घाट पर अन्तिम संस्कार हेतु शवदाह किया जाता हैं जो न्याय पंचायत बागा पार में पड़ता है परन्तु रख- रखाव के आभाव और अन्य सुविधाएं न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर बरसात के दिनों में स्थिति अत्यन्त नरकीय हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में जनहित की अहम समस्या को दृष्टिगत रखते हुए चानकी घाट पर ॳत्येष्टि स्थल (शवदाह गृह) का निर्माण कराया जाना नितान्त आवश्यक है जिसको लेकर बागा पार के समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र सहित अन्य ग्रामीणों ने वृहस्पतिवार को डीएम से मुलाक़ात करके जन समस्या से अवगत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड-सदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत- केवला पुर खुर्द के पास रोहिणी नदी के चानकी घाट स्थित स्थान पर क्षेत्र के लगभग पांच दर्जन गांव के लोगों द्वारा चानकी घाट पर अन्तिम संस्कार हेतु शवदाह क्रिया सम्पन्न करते हैं। जो केवला पुर खुर्द , बेलवा काजी , विजयपुर ,बागा पार , वरवां राजा, चैनपुर, कम्हरियां कला , महेशपुर, चौक बाजार नाथनगर ,धर्मपुर , कटहरा सहित दर्जनों गांव शामिल हैं लेकिन सरकार द्वारा रोहिणी नदी के चानकी घाट पर ॳत्येष्टि स्थल का निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौपकर अत्योष्टि स्थल का निर्माण
कराने की मांग किया है। समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परिखन गुप्ता ,परमात्मा पाण्डेय,यन्त्री प्रसाद , रमेश चौधरी, हरीश चन्द्र , आदि मौजूद रहे।इसी क्रम मे डीएम ने डीसी मनरेगा को कार्य स्थल पर जाकर देखने का निर्देश दिया जिससे रोहिणी नदी के चानकी घाट पर ॳत्येष्टि स्थल का निर्माण हो सके। परेशान ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौप कर ॳत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने की मांग किया। मौके पर ही गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने डीसी मनरेगा को फोन के द्वारा कार्य स्थल पर जाकर देखने का निर्देश दे दिया और इसकी रिपोर्ट जल्द पेश करने को कहा जिससे ग्रामीणों में उम्मीद की किरण और चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला।
More Stories
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर