
सीट बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा में टकराव की स्थिति उत्पन्न
लखनऊ ( राष्ट्र की परम्परा)
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बटावारे को लेकर सपा और कांग्रेस में तकरार की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे इंडिया गठबंधन में खलबली मची है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को चेताया भी था कि जिस तरह का व्यवहार अब हो रहा है उसी तरह का लोकसभा चुनाव में होगा, उनका इशारा यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर था। अब बुधवार को अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन हुआ तो 65 सीटों पर नहीं तो सभी 80 सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी। अखिलेश के इस बयान ने साफ कर दिया है कि जयंत की रालोद और कांग्रेस को सपा 15 से ज्यादा सीटें नहीं देगी।
More Stories
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर