आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा )
धान क्रय केंद्र मुहम्मदपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में धान के खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बारिश कम होने से धान की फसल अभी तैयार नहीं हो पाई है , क्षेत्र के किसान अभी लेट वैरायटी के धान को तैयार करने के लिए रात दिन अपने संसाधनों से पानी चला रहे हैं। धान क्रय केंद्र पर अभी तक क्षेत्र के 146 किसानों ने अपना नामांकन किया है, जैसे-जैसे फसल तैयार होगी किसान क्रय केंद्र पर नामांकन के साथ अपने धान को विक्रय करेंगे।
धान क्रय केंद्र के एस एम आई शीतला प्रसाद ने बताया कि कुल 25 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, बारिश कम होने से थोड़ी फसल के पैदावार कम होती दिखाई दे रही है। अगर समय-समय पर बारिश हुई होती तो हमारे अनुमान से ज्यादा धान क्रय होता।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया