महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पुरुष बैरक 3A, 3B और बैरक 4B सहित अल्पवयस्क बंदी बैरक, पाकशाला, जेल अस्पताल और मुलाकाती कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जेल प्रशासन और जिला प्रोबेशन अधिकारी को जिन बंदियों के पास वकील नहीं हैं, उनके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से वकील उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बंदियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यशालाओं को आयोजित करने का निर्देश दिया तथा जेल अस्पताल को देखा और बंदियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिलाधिकारी ने जेल व्यवस्था व साफ–सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फॉर्म ए के अंतर्गत न्यूनतम 14 वर्ष की सजा पूर्ण कर चुके कैदियों के समयपूर्व रिहाई के दो प्रकरणों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति ने दो प्रकरणों पर विचार किया और बैजू पुत्र गंगा के रिहाई हेतु अपनी संस्तुति की।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी, अधीक्षक आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष