
सिद्दत से याद किये गए लौह पुरुष सरदार पटेल
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें सिद्दत से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। यहां उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने इन्दिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अदम्य इच्छाशक्ति एवं बहादुरी की प्रतिमूर्ति थीं, जिनको आयरन लेडी कहा जाता था।इनकी शहादत से देश को अपूर्णनीय क्षति हुई।आज भी देश इंदिरा गांधी की कमी को महसूस करता है। दूसरी तरफ दुनिया में लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी की लड़ाई से लेकर आजाद भारत को मजबूत करने का काम किया। तथा देश को एक सूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, जिला सचिव भोला तिवारी, संतोष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनोज राव, वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्त,जितेन्द्र जायसवाल, मोहम्मद नईम अहमद,श्याम बिहारी, इसराइल अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की