Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीमा विस्तार से नगर विकास को मिलेगा बल -इरफ़ान

सीमा विस्तार से नगर विकास को मिलेगा बल -इरफ़ान

सदर विधायक को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित करते समाजसेवी इरफ़ान पठान

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार पिछले कई वर्षों से लंबित एंव संसय में था ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव से पहले शासन ने नगर पालिका परिषद बलरामपुर का सीमा विस्तार कर दिया है जिसमें कलवारी, महादेव मिश्र,बलरामपुर देहात,कोइलिहा,सिरसिया, धुसाह, विसनापुर विसनीपुर, सेखुइया राजस्व ग्राम को सम्मिलित किया गया है उक्त विस्तार के लिए विगत दिनों में सदर विधायक पलटू राम जी,साईं भक्त समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा श्री डी पी सिंह जी ने शासन से पत्र के माध्यम से नगर विस्तार के लिए निवेदन किया था।एक तरफ़ जहां शासन से मंजूरी मिलने के पश्चात बलरामपुर नगर निकाय चुनाव से पूर्व नगरपालिका का विस्तार श्रेणी में सम्मिलित हुए ग्राम वासियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ़ नगर सीमा विस्तार से सभी नगर वासियों में भी उल्लास देखने को मिल रहा है। समाजसेवी इरफान पठान ने सदर विधायक पलटू राम जी को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साईं भक्ति समाजसेवी एवं भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू तथा श्री डी पी सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा का भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया एंव उनके द्वारा नगर के विस्तार हेतु किये गए प्रयास हेतु आभार व्यकत करते हुए कहा की सीमा विस्तार से नगर के विकास को बल मिलेगा तथा अब नगर में सम्मिलित ग्राम वासियों को भी नगरीय सुविधा मिल सकेगीl उक्त अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,क्रांति दादा,तौफ़ीक़, रेहान अशरफ आदि उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments