December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास आवंटन में ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक

तत्कालिन ग्राम विकास अधिकारी अनुज कुमार निलंबित

अंतिम जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा भागाटार में 6 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास आवंटन किये जाने के मामले में ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यो पर रोक लगा दी गयी है जबकि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अनुज कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। गांव में विकास कार्य कराने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गयी है।
बताया जाता है कि ब्लाक के ग्राम सभा भागाटार में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में अपात्रों को आवास उपलब्ध कराने की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पूर्व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से किया था। जिस पर  उन्होंने शिकायत की जांच कराने के लिये जिला कृषि अधिकारी को नामित किया गया था। जांच में मामला सही पाये जाने पर उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दिया था। जिस पर पूर्व जिलाधिकारी 25 सितम्बर को ग्राम प्रधान संगीता देवी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। 12 अक्टूबर को ग्राम प्रधान द्वारा इस संदर्भ में कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया जिस पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान भागाटार संगीता देवी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा गदी है। अंतिम जांच के लिये अधिकारियों की टीम गठित किया गया है।