July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांसद-विधायक निधि में कमीशनखोरी से हो रहे हैं घटिया निर्माण कार्य-विजय कुमार मिश्रा

सिन्दुरिया-सिसवा मार्ग जर्जर, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को नहीं है चिंता

जान जोखिम में डाल जनता आने-जाने को मजबूर

जनपद में रोजगार न होने के कारण बेरोजगारों का बड़े शहरों में पलायन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद एवं विधायक निधि में भारी कमीशन खोरी के कारण निर्माण कार्य घटिया किस्म के हो रहे है। सिन्दुरिया- सिसवा मार्ग जर्जर है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि को इसकी चिंता नहीं है। जनता जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर है।
उक्त बातें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष, शक्तिपीठ बल्लोधाम के पीठाधीश्वर एवं भावी सांसद प्रत्याशी विजय कुमार मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि किसान देश के रीढ़ है, परंतु उनकी पीड़ा न तो सरकार समझ रही है न ही जनप्रतिनिधि। किसानों का शोषण हो रहा है। क्योंकि गन्ना तौल के बाद चीनी मिले भुगतान नहीं कर रही है। किसान अपने उपज की बिक्री के लिये मारे-मारे फिरते है। अगर किसान खुले बाजारों में बेचता है तो वहां भी शोषण होता है। किसान घटतौली के शिकार होते है। वहीं उनके अनाज के कम मूल्य मिलते है।
पीठाधीश्वर श्री मिश्र ने कहा कि बिना इंतजाम किये ही पराली जलाने पर रोक लगाना किसानों के उपर पहाड़ टूटने के समान है। क्योंकि कम्बाइन से फसल कटने के बाद बिना पराली निस्तारण के खेतों की जुताई संभव नहीं है। लेकिन इस दिशा में सरकारें खामोश है।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी किसानों की पीड़ा सरकार तक पहुंचाने में असफल है। क्योंकि उन्हें जनता से सरोकार नहीं है। वे अपना विकास करने में जुटे है।
शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा महंगी होती जा रही है। यहां के बच्चे बड़े शहरों में जाकर शिक्षा अर्जित कर रहे है। लेकिन यहां अभी तक टेक्निकल शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
उन्होंने कहा कि रोजगार देने के बजाय स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाएं भी नाकाफी है। संयुक्त जिला चिकित्सालय से गम्भीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। जिला मुख्यालय पर तमाम प्राइवेट हास्पिटल खुले है। लेकिन वहां भी गम्भीर बीमारियों का इलाज होना असंभव है। ऐसे में मरीज अपना इलाज कराने के लिये गोरखपुर समेत बड़े शहरों में जाने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मुझे आशीर्वाद दिया तो शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे और किसानों की समस्याओं पर अमल कर निस्तारण करायेंगे।