July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद स्तरीय बैंड प्रतियोगिता मे दीनदयाल व दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कॉलेज प्रथम

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जनपद स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद से चार विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, दिग्विजय नाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, दीनदयाल इंटर कॉलेज महराजगंज तथा पैरामाउंट अकैडमी महराजगंज रहे।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के तीन टीमें तथा बालिका वर्ग की दो टीमें हिस्सा ली जिसमें बालक वर्ग में दीनदयाल इंटर कॉलेज की बैंड टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग में दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कॉलेज की बैण्ड टीम प्रथम स्थान पर रही। बालक वर्ग में द्वितीय स्थान पर पैरामाउंट अकैडमी तथा तृतीय स्थान दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम का रहा । बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज की बैंड टीम रहा।
निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के डॉ. रामपाल यादव थाना चौक के उपनिरीक्षक रामजीत यादव तथा आरक्षी उपेन्द्र कुमार रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता जगदंबिका सिंह ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पैरामाउंट एकेडमी के शिक्षक आनंद वर्मा, अभिषेक शुक्ल, दीनदयाल इंटर कॉलेज के शिक्षक रामटहल प्रजापति तथा विद्यालय के शिक्षक लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद ,माता प्रसाद ,सुनील कुमार, शैलेश कुमार पटेल, विनोद कुमार विमल, रामसुखी यादव ,विनोद कुमार यादव ,भवानी शंकर पांडेय,रमेश कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार मिश्र ,आशुतोष कुमार, कृष्णानंद शुक्ल, तबारक अली, फूलबदन, शैलेश कुमार, भानू प्रताप प्रजापति, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिका कर्मचारी व छात्र-छात्राओं के साथ बैंड की टीमें उपस्थित रहीं।