
दस दिन पहले मिला था पदोन्नति
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बृजमनगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक रामअधीन प्रसाद की गुरुवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। शुक्रवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो थाने के सिपाहियों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे तो वह विस्तर पर ही अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।बताया जाता है कि देवरिया जिले के बरहज कस्बा के मूल निवासी रामअधीन 1990 बैच के सिपाही थे। पदोन्नति के बाद राम अधीन प्रसाद मुख्य आरक्षी बन चुके थे। अभी 10 दिन पहले ही पदोन्नति पाकर राम अधीन प्रसाद उप निरीक्षक बने थे। साथी पुलिस कर्मियों के मुताबिक गुरुवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने गए थे। सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो संदेह हुआ।
पहले साथियों ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। बृजमनगंज थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनो के आने पर अन्य कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट