
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) मुंबई मे आये दिन यह सूनने को मिलता है कि अपने परिचित हिंदू युवती लवजिहाद षड्यंत्र मे फस चुकी है और हम लोग चाह कर भी उसकी सहायता नही कर पाते।
लवजिहाद षड्यंत्र मे फसने का आभास होने पर कोई हिंदू युवती पुनः अपने घर आना चाहती है, क्योकी लवजिहाद षड्यंत्र मे फसी युवती अब नारकीय जीवन जिने हेतू विवश रहती है और उसका अपना परिवार भी उसको स्वीकारने हेतू तैयार नही होता है और उसको प्रशासन और पुलीस से कार्यवाही हेतू कानूनी मार्गदर्शन चाहीये होता है।
न्याय व्यवस्था से इनको सहायता चाहीये। कोई भी युवती लवजिहाद के षड्यंत्र से बाहर निकलकर नये जीवन की पुनः शुरुआत करना चाहती है।तथा लवजिहाद मुक्त महामुंबई में सक्रीय रूप से जुड़ना चाहती है, सहायता चाहती है। इन सभी प्रश्न से निजात दिलाने का कार्य करने का सकल हिंदू समाज द्वारा एक प्रयास हो रहा है।
मुंबई महानगर में लवजिहाद षड्यंत्र मे येन केन प्रकार से फसी हर हिंदू बहन – बेटीयो की सहायता दिलाने हेतू मुंबई की ग्रामदेवी माँ मुंबादेवी के चरणो मे संकल्प अर्पित कर विजयादशमी के दिन आरंभ होने जा रही है, लवजिहाद मुक्त महामुंबई – हेल्पलाईन अभियान । आश्विन शुद्ध – दशमी, मंगलवार २४ अक्तूबर, २०२३ दोपहर :- १२.१५
मुंबादेवी मंदिर प्रांगण, मे आयोजक सकल हिंदू समाज
महिला सुरक्षा एवं सम्मान में संचालित संस्था ने सभी हिंदू जनमानस से बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की है।
More Stories
वेद ही संपूर्ण विज्ञान: प्रो. हरि नारायण तिवारी
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण 20 अप्रैल को
फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-डीडीओ