

कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित हुआ डांडिया रास व रावण दहन
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्री प्राइमरी स्कूल, खलीलाबाद में नवरात्रि के उपलक्ष में डांडिया रास का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी शैलेश दूबे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर शुभारंभ कियाl
प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पौराणिक श्रीराम कथा पर आधारित राम-रावण युद्ध की मनभावन प्रस्तुति से आमंत्रित अतिथि व अभिभावकों ने मंत्र मुग्ध होकर बच्चों का उत्साहवर्धन कियाl
डांडिया कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी अपने को नहीं रोक सकेl
जिले की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सोनी सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री भारत तिब्बत समन्वय संघ, छापड़िया परिवार सहित अन्य अभिभावक कार्यक्रम में शामिल होकर गरिमा प्रदान की।
आगत अतिथियों का का स्वागत कंगारू किड्स की को-ऑर्डिनेटर रिया मेहता ने कियाl
इसके पूर्व ब्लूमिंग बड्स स्कूल के प्रधानाचार्य डीसी पांडेय, समन्वयक विजय कुमार राय, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश चंद्र मिश्रा, व्यवस्था प्रमुख राजेश पांडेय ने मुख्य अतिथि को उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत कियाl
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए विद्यालय में बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न तरह के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंध तंत्र को बधाई दियाl
प्रधानाचार्य डीसी पांडेय ने शैक्षिक गतिविधियों एवं बच्चों की शारीरिक, मानसिक विकास में विद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन के योजनाओं के बारे में विस्तार से बतायाl
उन्होंने विद्यालय में चल रहे खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आत्मरक्षा हेतु जूडे कराटे जैसे प्रशिक्षण, जो आज के दौर में बहुत ही आवश्यक है की जानकारी दी l
कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश चंद्र मिश्रा ने अंत में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार ज्ञापित कियाl कार्यक्रम का सफल संचालन इंद्रेश यादव ने किया l
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ईश्वर शरण चतुर्वेदी, अवधेश यादव, अमित मिश्रा, आलोक पांडेय, विजया त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव, संगीत शिक्षक अभिषेक जायसवाल, संजय राय, विनोद वर्मा आदि सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकायें एवं अभिभावक गण उपस्थित रहेl




More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की