Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedरामलीला में ताड़का वध का मनमोहक मंचन हुआ

रामलीला में ताड़का वध का मनमोहक मंचन हुआ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवयुवक रामलीला समिति बाजार के तथावधान में आयोजित रामलीला समारोह के चतुर्थी दिवस पर ताड़का सुबाहु बध से लेकर नगर दर्शन और फुलवारी तक की लीला का मनमोहक मंचन हुआ,रामलीला को देखने के लिए हल्की ठंडक होने के बावजूद देर रात तक दर्शक मंत्र मुग्ध होकर रामलीला का आनंद लेते रहे।
ज्ञात हो कि सोमवार को बारिश तेज हवाओं के कारण मंचन कार्यक्रम स्थापित होने के चलते मंगलवार को रामलीला का मंचन जल्दी शुरू होकर देर रात तक चला,मंचन की शुरुआत ताड़का वध से हुई ताड़का वध की सूचना पाकर सुबाहु और मारीच राम से लड़ने आते हैं और अन्त में सुबाहु बंध हुआं, अहिल्या उद्धार के बाद लीला गंगा उत्तरण के दृश्य में प्रवेश करती है , नगर दर्शन और फुलवारी की भावपूर्ण लीला के मंचन के साथ चतुर्थ दिवस की लीला संपन्न हुई। चतुर्थ दिवस की मंचन में सभासद सरदार रमन सिंह अरोड़ा और पूर्व अध्यक्ष मनोज के सुपुत्र मयूर के द्वारा कालदेव लाल लालदेव और कबाडिया के रोल पर दर्शक पेट पड़कर हंसते रहे सभी ने नई प्रतिभाओं की खूब सराहना की।
रामलीला के आयोजन में अध्यक्ष मनोज सोनी महामंत्री रोहित शुक्ला उपाध्यक्ष विनय मिश्रा प्रभारी हरण प्रताप सिंह प्रवक्ता आलोक शुक्ला ,दानेंद्र शर्मा ,पंकज सोनी पंकज कसेरा, राहुल सोनी ,सहित संचालक उमेश तिवारी और राजकुमार वैश्य तथा ब्यास गोविंद बिहारी शुक्ला विशेष रूप से सक्रिय रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments