
देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा )।अग्रसेन जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच सहित अग्र परिवार के लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गो से झांकी निकाली । रथ को अग्र परिवार के लोगों ने हाथ से खींचा ।
श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती 5146 आज समारोह मनाई गई ।मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अग्रसेन अतिथि भवन पेड़ा गली से महाराजा अग्रसेन के रथ को ले कर शहर के मोतीलाल रोड , कोतवाली रोड ,अंसारी रोड , बजाजी गली , मालवीय रोड ,तहसील सहित अन्य विभिन्न मार्गो पर अपने हाथ से खींचा । अग्रसेन अतिथि भवन पर पहुंची । जहां विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया ।इस दौरान पुरुषोत्तम मरोदिया , आनंद अग्रवाल औरयुवा मंच के अध्यक्ष विष्णु भगत , अनूप लाडिया , सचिन अग्रवाल , मुरारी खेतान, राहुल पोद्दार,कन्हैया राजगढ़िया , आशीष रुंगटा ,विवेक कमानी , रोहित अग्रवाल , सुमित अग्रवाल , शरद अग्रवाल , कन्हैया खेतान , रौनक , मयंक सरा वगी उपस्थित रहें ।
More Stories
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत