राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)26 सितम्बर…
दुदही विकास खंड में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता जीत चुके छात्र ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी के निर्देश पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में खेल अनुदेशकों की टीम बाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही है। इस क्रम में सोमवार को विकास खंड के रकबा दुलमापट्टी ग्राम पंचायत में स्थित कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्रों को खेल अनुदेशकगण रवीश कुमार व अमित कन्नौजिया ने सोमवार को खोखो खेल की बारिकियां सिखाई। उक्त विद्यालय के छात्र न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक व जूनियर स्तर बालक तथा बालिका वर्ग की खोखो प्रतियोगिता जीत चुके हैं और अब ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु अभ्यास कर रहे हैं।
अनुदेशक गण ने छात्रों से कहा कि जुझारू परिस्थितियों में खेला जाने वाले खेल खो खो में गति, सटीकता, बुद्धिमत्ता और चपलता की आवश्यकता होती है। इस दौरान सपोर्टिव सुपरविजन करने आए एसआरजी अखिलेश तिवारी ने बाल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। एसआरजी ने कक्षा तीन के छात्रों को अंग्रेजी विषय पढाया। शिक्षकों के साथ निपुण भारत मिशन की सफलता के लिए चर्चा की। शिक्षक डायरी अद्यतन रखने, टीचिंग प्लान का प्रयोग करने, छात्रों से भावनात्मक लगाव रखने आदि के बारे में टिप्स दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, अनीता कुशवाहा, सरिता, शबनम, श्वेता, दीपक, सहाना, नसीमा, चांदनी, चंदन मंजेश आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि