बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर अमावस्या पितृ विसर्जन व,नवरात्रि के पावन अवसर पर चौकी खुटेहना के परिसर में वटवृक्ष का पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का लिया गया संकल्प। चौकी खुटेहना प्रांगण में शिव मंदिर के बगल थानाध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे व,चौकी प्रभारी हरीश सिंह संयुक्त रुप से बट वृक्ष का पौधा रोपण करते हुए कहा कि वृक्ष का पौधा पर स्वयं शिव जी का वास होता है।जिसकी पूजा महिलाएं कर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना रखती है साथ ही पर्यावरण की शुद्धि होती है ।इस दौरान कांस्टेबल पहलवान सिंह कृष्णा शुक्ला ओम प्रकाश पांडे के अलावा तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी रात्रि में पहुंचे कान्हा गोशाला,किया आकस्मिक निरीक्षण
20th बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग 2024-2025
समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान मौसी ने ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरित किए