Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedअतिक्रमण के कारण उपेक्षा का शिकार हुआ बागापार चौराहा

अतिक्रमण के कारण उपेक्षा का शिकार हुआ बागापार चौराहा

सिंचाई विभाग व सड़क पीडब्लूडी सड़क के भूमि पर हुई अतिक्रमण

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बागा पार स्थित तिराहे से लेकर बरईठवा रोड तक सिंचाई विभाग एवं पीडब्लूडी सड़क
के जमीन पर कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके पूरे चौराहे का नक्शा बिगाड़ दिया है जो चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या होती रहती है यही नहीं अतिक्रमण से बनने वाली सड़क परियोजना पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है तथा चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर क्षेत्रीय जनता में अतिक्रमण का चर्चा जोर-शोर से चल रहा है जिसने आए दिन जिला प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है कि हर चौराहे से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबंध हो रहा है वही इस चौराहे पर आखिर क्यों नहीं हटाया जा रहा है अतिक्रमण ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बागा पार स्थित तिराहे से लेकर बरईठवा रोड तक सिंचाई विभाग एवं पीडब्लूडी के जमीन पर कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके पूरे चौराहे का नक्शा बिगाड़ दिया है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग का लिंक रोड से रानीपुर समरधीरा बागापार व सिंदुरिया मार्ग का निर्माण किया जा रहा है इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग की ओर से किया जा रहा है। जो रानीपुर समर धीरा बागा पार वाया सिन्दुरिया मार्ग पर एफडीआर टेक्नोलॉजी देखने को मिला रहा हैं लेकिन अतिक्रमण के कारण आज यह सड़क व चौराहा उपेक्षा का शिकार हो रहा है यही नही अतिक्रमण के प्रभाव में ग्राम सभा की भूमि पर दबंग अतिक्रमणकारियों के भेट चढ़ गई है जो बागा पार मुख्य चौराहे पर स्थित जनता जूनियर हाई स्कूल स्थित पोखरी भी अतिक्रमण की भेट चढ़कर आसू बहा रही है। बागा पर चौराहे का लुक बेहद खराब हो गया है जो अधिकारियों के उदासीनता से यह चौराहा उपेक्षा का शिकार हो गया है चौराहे पर सड़क के किनारे दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमा कर पूरे चौराहे का नक्शा बिगाड़ दिए हैं। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण शैलेन्द्र , सोने लाल ,महेन्द्र ,राजेश, मीना देवी ,महादेव, हरि नरायन,गणेश,इसरावती , मुनका देवी ,प्रमिला आदि ने जिला प्रशासन से पूरे चौराहे से अतिक्रमण हटाने की मांग किया है।
इस संबंध मे उप जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को निर्देशित करता हूं की मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण का जायजा लें और अतिक्रमण हटाने के लिए एक नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments