Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedट्रेन के सामने कूद कर व्यक्ति ने की आत्महत्या

ट्रेन के सामने कूद कर व्यक्ति ने की आत्महत्या

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम नवापार निवासी शिक्षक स्वतंत्र प्रभाकर ने बरहज सलेमपुर रेलवे लाइन पर बरहजिया ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम बरहज से सलेमपुर की ओर जा रही बरहजिया ट्रेन के सामने स्वतंत्र प्रभाकर पुत्र दिलीप नरायन ने कूद कर आत्महत्या कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्र प्रभाकर (45 वर्ष) पुत्र दिलीप नरायन सिसई गुलाब रॉय स्थित प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर तैनात थे।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से उक्त शव की पहचान कराई गई तो उक्त शव, थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम नवापार निवासी स्वतंत्र प्रभाकर पुत्र दिलीप नरायन (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया गया। स्वतंत्र प्रभाकर के 3 बच्चे जिसमे 2 लड़की और 1 लड़का,हैं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments