
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा) जिले के नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड नंबर 7 मोमिनपुरा में मदीना मस्जिद की पुनर स्थापना हेतु बुनियाद रखने के उपलक्ष में, शनिवार शाम को 7:00 बजे एक जलसे का शानदार आयोजन किया गया है । जिसका उद्घाटन गाजीपुर के मौलाना जकिउर्रहमान बुनियाद रखकर करेंगे ।
यह जानकारी देते हुए कमेटी के मेंबर मोहम्मद शमीम ने बताया कि काफी दिनों से मस्जिद की सुन्दरीकरण का प्रयास चल रहा था और कोशिश की जा रहा है कि जल्द से जल्द इसे नया रूप दिया जा सके । इस सिलसिले में कमेटी ने आज की तारीख तय की थी उसी संबंध में शनिवार की शाम 7:00 बजे एक शानदार जलसे का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से मौलाना तशरीफ ला रहे हैं और इस जलसे में मौलाना लोग अल्लाह रसूल की बातों के साथ-साथ समाज सेवा किस तरह से किया जाए अपने देश की रक्षा सुरक्षा कैसे की जाए, देश में अमन चैन कैसे कायम रहेगा इन सब विषयों पर अपने विचार रखेंगे । उन्होंने क्षेत्रिय जनता से अपील किया है कि आप लोग इस जलसा में अधिक से अधिक संख्या में आकर ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर उनके ख्यालों और विचारों को सुने तथा जलसे को कामयाब बनाएं, साथ ही साथ अधिक से अधिक चंदे की मदद करें जिससे मदीना मस्जिद को एक बेहतरीन मस्जिद बनाई जा सके जिसमें नमाजियों को नमाज पढ़ने में कोई असुविधा ना हो।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम