July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जांच निष्पक्ष हो, निर्दोषों को न फंसाया जाए: अमिताभ ठाकुर

बच्चों को आजीवन राजकीय सुरक्षा दी जाए: ठाकुर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को देवरिया जिले के फतेहपुर के लेड़हा टोला पहुंचकर नरसंहार का जायजा लिया। घटनास्थल पर पहुंचे अमिताभ ठाकुर को वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने क्राइम जोन स्थल पर जांच का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया।
अमिताभ ठाकुर ने अगल-बगल के ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री ठाकुर ने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे राजस्व तथा पुलिस विभाग की घोर लापरवाही का नतीज़ा है।
उन्होंने घटना के कारणों की खुली और पारदर्शी जांच कर इस सम्बंध में की गई कार्रवाई को सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौके पर अनावश्यक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर लोगों को डराया जा रहा है। जिसके कारण कई परिवार पलायन कर चुके हैं। उन्होने तत्काल अनावश्यक पुलिस बल हटा कर गांव की स्थिति समान्य करने की मांग की।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि घटना में किसी भी निर्दोष को न फंसाया जाए तथा घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।जांच कर पुलिस मामले की तह तक जाए, जो असली जिम्मेदार हैं, उसी पर कार्रवाई हो।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। जिसका उदाहरण देवरिया जनपद की फतेहपुर का नरसंहार भी है। सरकार अपनी जिम्मेदारी को छुपाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई कर ध्यान को भटका रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध रोकने में विफल रही है और घटना के बाद फर्जी कार्रवाई का सहारा लेती है।
उन्होंने घायल बच्चे को जीवनभर राजकीय सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की। इसके बाद अमिताभ ठाकुर का जिला मुख्यालय पर आने का तय कार्यक्रम था, परंतु वे रूद्रपुर से ही गोरखपुर के लौट गए।