
भाजपा सरकार ने दिया आम जनता को धोखा – स्वामीनाथ भाई
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।क्षेत्र के टेकुआ चौराहे पर रविवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई के नेतृत्व में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना सभा का आयोजन किया गया।अंत में मांगो का पत्रक तहसीलदार बरहज को सौंपा गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बरहज के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने कहा कि आज आम जनता भाजपा सरकार में पूरी तरह से परेशान हो गई है। क्षेत्र की अधिकांश सड़के पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। टेकुआ से गड़ेर ,देवरिया से बेलडांड, सोनाड़ी से बरौली,नदुआ से भरहां होते हुए बरहज मार्ग, कपरवार से महेन मार्ग,करुअना से मगहरा सलेमपुर मार्ग एकदम चलने लायक नही है। सरकारी अस्पताल में दवाओं का अभाव है।इस सरकार ने अपने एक भी चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है। देशराज यादव ने कहा कि रामजानकी मार्ग में जिन किसानों की जमीन ली जा रही है, उनको बाजार मूल्य से चार गुना अधिक दाम दिया जाए।सलेमपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर है, नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा है।ओमप्रकाश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही अब इन नौजवानों को रोजगार दे पाएगी।धरना सभा को जिला पंचायत सदस्य कलक्टर शर्मा, बंदना कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद,रामनरेश यादव, रमाशंकर यादव, विजयशंकर सिंह, हरिकेश यादव, शिवलोचन चौहान,राजेश ठाकुर, गनेश गुप्ता, आदि ने सम्बोधित किया । अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष भलुअनी ओमप्रकाश यादव व संचालन देशराज यादव ने किया।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार