July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे के स्वछता पखवाड़ा से दूर हुआ बरहज रेलवे स्टेशन

यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन परिसर बुनियादी सुविधाएं नदारद

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
2 अक्टूबर गांधी जयंती महात्मा गांधी के सपनो को लेकर वारणसी रेलवे मण्डल द्वारा स्वछता पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता को लेकर वाराणसी रेल मंडल द्वारा स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस, स्वच्छ नीर दिवस, स्वच्छ आहार दिवस सहित तमाम कार्यक्रम बनारस से लेकर देवरिया, भटनी, छपरा, बलिया आदि स्टेशनों पर चलाई जा रही हैं, किन्तु बरहज रेलवे स्टेशन जो ब्रिटिश सरकार के शासन काल से स्थापित हैं। यह स्टेशन यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन परिसर पर घास फूस का अंबार लगा है, न पीने के लिए शुद्ध पानी हैं और नही महिलाओं व पुरुषों के लिए प्रसाधन, नाही गर्मी में स्टेशन पर पँखे की कोई व्यवस्था। शौचालय धरासायी हो गया है, जिससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में देखा जाय तो बरहज रेलवे स्टेशन स्वछता व बुनियादी सुविधाओं से दूर अपनी अस्तित्व को खोता जा रहा है।