सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी टीम सहित मुस्तैद रहे
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज जय गणेश देवा गणपति बप्पा मोरिया बप्पा की जय जय कार और जबतक सूरज चांद रहेगा बप्पा तेरा नाम रहेगा भक्तों ने जयकारे से गूंजे मान रहा वातावरण ।
श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन में जयकार लगा रहे थे अगले बरस तू जल्दी आना इसी गगनभेदी जयकारे के बीच कस्बा नवाबगंज के पटवा मोहल्ले में काली मन्दिर के प्रांगण में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन भकला नदी के बररोहे घाट पर किया गया।
कस्बा नवाबगंज स्थित काली मन्दिर प्रांगण में गणेश पूजा महोत्सव के अन्तिम दिन एक विशाल गणेश शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा का नेतृत्व श्री नव युवक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष सौरभ जयसवाल शीलू श्रीवास्तव दीपक जयसवाल,अखिलेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता ,अरुण कुमार यज्ञ सैनी, सत्यम यज्ञ सैनी ,सरोज जयसवाल ,संतोष जयसवाल, आदि ने किया कस्बे में स्थापित मां काली मन्दिर के प्रांगण में गणेश प्रतिमा का विसर्जन से पहले कस्बे मे गणेश शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा, चौक घंटाघर होते हुए निम्निहारा, नूरी चौराहा, होते हुए बररोहे घाट पहुंची रास्ते में निम्निहारा चौराहे पर विसर्जन शोभायात्रा का स्वागत किया गया,तथा प्रसाद वितरण किया गया ।विसर्जन यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा गगनभेदी नारों से पूरा वाता वरण भक्ति में हो गया अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु भकला नदी के बररोहे घाट पर पहुंचे तथा विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय एसआई रविचंद्र, एसआई अशोक जयसवाल ,पुलिस फोर्स के साथ विसर्जन यात्रा में मुस्तैद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन