Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedलाखो की लागत के बाद वर्षो से अधूरा पड़ा है पिंक महिला...

लाखो की लागत के बाद वर्षो से अधूरा पड़ा है पिंक महिला शौचालय

वनग्राम कटहरा मे अधूरे पिंक शौचालय पूरा करा महिलाओ ने किया शुभारंभ करने की मॉग

क्या किसी अप्रिय घटना के बाद चेतेंगे सम्बंधित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार वनग्राम को सुविधा देकर चमकाने मे लगी हुई है वही सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा स्थित वनग्राम उसरहवा मे लाखो रुपये की लागत से कई वर्षो से अधूरा पड़ा पिंक शौचालय को पूरा करा कर शुभारंभ होने का अता पता नही है ।जिससे वहा की महिलाओ को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।वनग्राम होने के कारण महिलाएं शौच के लिए बाहर निकलने मे कई प्रकार की परेशानियों से गुजरती है जो जंगली जानवरों और अप्रिय घटना का भय इनके अन्दर दिनो रात सताये रहता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कटहरा स्थित वनग्राम उसरहवा मे लगभग दो लाख रुपये से अधिक की लागत से पिंक महिला शौचालय कई वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है । इस पिंक शौचालय के शुभारंभ होने का अता पता नही है जिससे वन ग्राम उसरहवा की महिलाओं को जंगली जानवरों ,अप्रिय घटना का भय इनके अन्दर दिनो रात सताये रहता है । अधूरे पिंक महिला शौचालय को लेकर एक स्वयं सहायता समूह की रिंका , कुसमावती देवी आदि ने कहा कि हम लोग ग्राम प्रधान से कई बार कह चुके लेकिन शौचालय पर ध्यान नही दे रहे हैं। वनग्राम उसरहवा की महिलाओ मे रिका , संगीता ,बेचना , प्रभावती बिंदा ,विमला,सरस्वती,गुजराती,हदीशुन ,बबीता ,शीला , गुड़िया,आदि ने अधूरे पिंक शौचालय को शुभारंभ करने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments