Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर ब्लॉक के चकरा गोसाईं में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाल कर हजरत मोहम्मद सल्लअल्लाह वसल्लम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रियाज अहमद मंसूरी नें जश्ने ईद मिलादुन्नबी पूरे देशवासियों को मुबारक़ बाद देते हुऐ कहाँ की हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम नें पूरे दुनिया के लोगों को अमन और शांति का पैगाम दिया और इंसानियत की रक्षा पूरी दुनिया के लोगों को मोहब्बत का पैगाम दिया।
अशरफ अली मंसूरी में कहा कि मेरे प्यारे नबी ने महिलाओं बच्चों और पूरी दुनिया के भलाई के लिए लोगो कों पैगाम दिया।जुलूस में सैयद अली मंसूरी, जाकिर अली मंसूरी, आशिक अली मंसूरी, कयूम मंसूरी, इदरीश मंसूरी, अनवर मंसूरी, इजराफिल मंसूरी, यूनुस, आस मोहम्मद, कलामुद्दीन, जाबिर मंसूरी, अरबाज मंसूरी, जुनैद मंसूरी, साहिल, अलीम मंसूरी, फैयाज मंसूरी, तौफीक मंसूरी, सिबूल मंसूरी,आरिफ मंसूरी, सरफुद्दीन मंसूरी, बिस्मिल्लाह मंसूरी, सरफराज, आदम अली, कुदुस खान, शरीफ, वकील मंसूरी, छागुरु मंसूरी, और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments